दो लोगों के खिलाफ मारपीट व तोड़ फोड़ का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
19.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दो लोगों के खिलाफ मारपीट व तोडफोड का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ मारपीट तथा गालीगलौज व तोडफोड का केस दर्ज किया है। ढिगवस चौबाहिन के गौतम पटेल की पत्नी फूला देवी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पन्द्रह फरवरी को सुबह नौ बजे गांव के विपक्षी पुन्नीलाल तथा नन्हें लाल की पत्नी ने उसके साथ रंजिशन मारपीट की। आरोपियो ने विरोध जताने पर गाली देते हुए गृहस्थी के सामान मे तोडफोड भी की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरूवार की रात आरोपी पुन्नीलाल समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Comments