अधेड़ महिला पर टूटा बदमाशो का कहर, हालत गंभीर

प्रतापगढ
04.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधेड़ महिला पर टूटा बदमाशो का कहर, हालत गंभीर
प्रतापगढ़ जनपद के महेश गंज क्षेत्र में अधेड़ महिला पर टूटा बदमाशों का कहर। भैंस चुराने का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को जमकर पीटा। गंभीर हालत में महिला हुई प्रयागराज रेफर।महेशगंज थाना क्षेत्र के रायगढ़ मजरे बाबा का पुरवा में बीती रात दरवाजे की कुंडी तोड़कर अहाते से बदमाश खोल ले गए भैंसे।अचानक नींद से जगी महिला ने किया विरोध तो बदमाशों ने डंडों से किया महिला पर जमकर प्रहार। महिला के सिर, हांथ और पैरों में आई गंभीर चोटें। गम्भीर चोटों के कारण काफी देर बेहोश रही महिला।होश में आने पर महिला को परिजनों ने भेजा सीएचसी कुंडा। जहां से महिला को इलाज के लिए भेजा गया प्रयागराज।थाने से चंद कदम दूरी पर हुई घटना से ग्रामीणों में फैली दहशत।
Comments