दो लोगों के खिलाफ ट्रक व कार उठा ले जाने का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
10.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दो लोगों के खिलाफ ट्रक व कार उठा ले जाने का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ छलकपट कर पीडित के दरवाजे से ट्रक तथा कार उठा ले जाने का केस दर्ज किया है। धारूपुर के शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने दी गई तहरीर मे कहा है कि मान्धाता थाना के टेया गांव निवासी नागेन्द्र बहादुर तथा विनय पीडित के घर आकर रात्रि रूके। दोनों आरोपियो के खाने पीने व सोने का प्रबन्ध घर के बरामदे मे किया गया। पीडित रात मे मकान के अंदर परिवार के साथ सो गया। इस बीच दोनों आरोपियो ने छल से उसकी ट्रक तथा कार उठा ले गये। शिकायत करने पर आरोपियो ने पीडित को गाली देते हुए जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर कोवताली पुलिस ने नागेन्द्र बहादुर समेत दो के खिलाफ धोखाधडी व धमकी का बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है।
Comments