अहलाद गंज में हुआ शब्बीर वालीबाल कप का आयोजन

प्रतापगढ
07.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अहलाद गंज में हुआ शब्बीर वॉलीबॉल कप का आयोजन
प्रतापगढ जनपद के महेश गंज थाना क्षेत्र में विगत कई वर्षों के भांति आज रायगढ़ ग्राम सभा के आहलादगंज गांव में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की कई टीमें एवं अंतर्जनपदीय रायबरेली टीम ने भाग लिया मैच की विजेता बला का पुरवा कुंडा प्रतापगढ़ रही उपविजेता रायबरेली की टीम रही भारी संख्या में क्षेत्रवासी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे विजेता टीम को शील्ड मेडल एवं नगद पुरस्कार से कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आजाद एवं शहजाद फौजी ने सम्मानित किया। मैच के रेफरी नसीम घोसी एवं रज्जब घोसी, ओम प्रकाश पांडेय रहे इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद मेराज ,संदीप त्रिपाठी ( कांग्रेस नेता) डीपी सिंह, नन्हे राजू, जिब्राइल, सफीक, इरफान बुद्धू, इसराइल, तौफीक,रफीक खुर्शीद अशरफ इत्यादि लोग उपस्थित रहे
Comments