मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
03.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना पट्टी से प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के गजरिया मोड के पास से तीन व्यक्तियों 01. राजेश कुमार रजक पुत्र गोरखनाथ नि0 उडैयाडीह बाजार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ 02. अजय कुमार पुत्र रमेश हरिजन नि0 जलालपुर किठौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ 03. गुलाम मोहम्मद उर्फ सोनू पुत्र हबीब अहमद नि0 उडैयाडीह बाजार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0 435/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अपाचे मोटर साइकिल, 02 अन्य चोरी की मोटर साइकिल, 03 तमन्चा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का मोटर साइकिल चोरी करने का एक गिरोह हैं, बरामद मोटरसाइकिलों के बारे में बताया गया कि ये सभी मोटर साइकिलें चोरी की हैं। पुलिस से बचने के लिये हम चोरी की गई गाडियों के नम्बर प्लेट बदल देते हैं व सस्ते दामों में बेंच देेंते हैं। आज हम लोग इन गाडियों को बेचने के लिये ग्राहक बुलाये थे जिन्हे आज हम बेंच कर पैसा आपस में बांट लेते, किन्तु आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये।
Comments