प्रतापगढ के थाना रानी गंज से लूट, डकैती करने वाले 01 गैंग के पंजीकरण की पुलिस ने की ग

प्रतापगढ
07.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज से लूट, डकैती, करने वाले 01 गैंग के पंजीकरण की पुलिस ने की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना रानीगंज से लूट व डकैती वाले 01 गैंग के गैंग लीडर व अन्य सदस्यों की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व निगरानी हेतु गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गई। गैंग नं0 डी-71 गैंगलीडर- रिंकू उर्फ झिंकू पुत्र रफीक उर्फ फिके निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़।गैंग के सदस्य- 01 सलमान पुत्र नियाजुद्दीन निवासी ग्राम गुलरा मेहदौरा थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़।02गुफरान पुत्र अब्दुल वकील निवासी ग्राम कसेरूआ थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़।03. सल्लर उर्फ शाहरूख पुत्र पप्पू उर्फ मासूम निवासी ग्राम तिलगुड़िया सिवाला सुल्तानपुर थाना रानीगंज, प्रतापगढ़।04.बब्लू सरोज पुत्र राजबली निवासी ग्राम विधुरा थाना थरवई जनपद प्रयागराज
Comments