01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 November, 2021 23:01
- 424

प्रतापगढ़
15.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 सुभाष चन्द्र तिवारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के उड़ैयाडीह तिराहे के पास से मु0अ0सं0 49/20 धारा 323, 394, 504 भादवि व मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम की धारा 4 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त नियामतउल्ला पुत्र मो0 स्व0 हफीज खां नि0 चौमरी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01.नियामतउल्ला पुत्र मो0 स्व0 हफीज खां नि0 चौमरी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।पुलिस टीम- उ0नि0 सुभाष चन्द्र तिवारी मय हमराह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
Comments