स्वागत देख गदगद हुईं युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्वागत देख गदगद हुईं युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी प्रभारी तनु यादव का रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र मे बुधवार को युवा इंकाइयों द्वारा जोरदार स्वागत दिखा। युवा इंकाइयों ने तनु यादव को फूल व मालाओं से लाद दिया। वहीं प्रियंका गांधी तथा प्रमोद तिवारी व मोना मिश्रा के जिंदाबाद के नारों के बीच युवाओं का जोश देख राष्ट्रीय सचिव भी गदगद दिखीं। युवा इंका जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी की अगुवाई मे भारी तादात मे जुटे युवा इंकाइयो ने विधायक मोना के कैम्प कार्यालय पर भी तनु यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Comments