बड़े-धूमधाम से भक्तो ने मूर्ति विसर्जित किया
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 October, 2024 15:28
- 251

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
बड़े-धूमधाम से भक्तो ने मूर्ति विसर्जित किया
कौशाम्बी। जिले के भरवारी कस्बे सहित पूरे जिले में नौ दिनों तक नवदुर्गा की मूर्ति स्थापना के पश्चात शनिवार को विसर्जन के लिए ले जाया गया, विसर्जन के पूर्व धूमधाम से नवदुर्गा मूर्तियों का भ्रमण किया गया। इस दौरान सभी भक्त डीजे की धुन पर झूमते नाचते दिखे। एसडीएम सिराथू व सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा एसओ कोखराज दुर्गेश कुमार गुप्ता ने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। कोखराज, काकराबाद, मलाक भायल, ककोढा, भरवारी, राम जानकी मंदिर आदि ग्राम सभा में मूर्ति विसर्जन के स्थान व भंडारे के उपलक्ष्य में बन रहे प्रशाद के पास साफ सफाई रखने और शांति पूर्ण व्यवस्था के साथ विसर्जन को लेकर जिले के विभिन्न कस्बा बाजार गांव के साथ साथ नगर पालिका परिषद भरवारी में सैकड़ो स्थानों पर नवदुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की गई थी। विसर्जन के पूर्व नवदुर्गा की मूर्तियों को स्थापना स्थल से चिन्हित तालाब तक ले जाया गया। इस दौरान मूर्तियों के साथ चल रहे डीजे की धुन पर भक्त जमकर नाचे। हलवा, दमालु, खीर, शरबत, कोल्ड ड्रिंक, छोला चावल आदि का प्रसाद सभी भक्तो को वितरित किया। इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रही।
Comments