मड़ियांव थाना क्षेत्र में पुलिस गोरी चमड़ी का काला खेल चलने की सूचना
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 July, 2020 20:49
- 2445

Prakash prabhaw
रिपोर्ट-बबलू
लखनऊ
मड़ियांव थाना क्षेत्र में पुलिस गोरी चमड़ी का काला खेल चलने की सूचना
इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन कुमार कहा मामले की जाँच चल रही है तथाकथित फर्जी पत्रकार जो किसी पेपर या चैनल में नही है ने पकड़ा देह व्यापार का अवैध धंधा घंटो तक चलता रहा डिलिग का खेल डील न होने पर डायल112 पर पत्रकार ने सूचना। सूत्रों की माने तो कुछ तथाकथित मामला दबाने के लिए कर रहे थे 40 हजार की गई माँग और लोगो के बढ़ने पर 60 हज़ार की गई डिमांड। पकड़ी गई लड़कियो ने बताया कि पहले दो लोगो आए और मारपीट के साथ कपड़े फाड़ दिए, पहले दो युवक जो खुद को पत्रकार बता रहे थे ले गए थे 5 हजार रु। फर्जी पत्रकार जब नही कर पाए डील तो बुला ली पुलिस। ऐसे समाज विरोधी फर्जी तथाकथित जो खुद को पत्रकार कहते है सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Comments