एडीसीपी सेंट्रल चिरन्जीव नाथ सिन्हा की गरीबों व बेसहारा लोगो के लिए अच्छी और नेक पहल।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 April, 2020 17:59
- 2057

Prakash prabhaw news
लखनऊ
एडीसीपी सेंट्रल चिरन्जीव नाथ सिन्हा की गरीबों व बेसहारा लोगो के लिए अच्छी और नेक पहल।
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से कई गरीबों को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में चिरन्जीव नाथ सिन्हा ने बड़ाया गरीबों की मदद के लिए हांथ। दिव्यांग संदीप जो कि लँगड़ा फाटक के पास का रहने वाला है जिसके द्वारा दिया गया पुलिस को बताया गया कि उनके घर मे नाही तो खाने के लिए राशन और नाही कोई खाद्य सामग्री है।
संदीप के द्वारा दी गई सूचना पर एडीसीपी सेंट्रल चिरन्जीव नाथ सिन्हा ने तत्काल उनकी बातों को समझते हुए । अपने अच्छे कामो से पहचाने जाने वाले माने जाने सर्विलांस टीम प्रभारी संजय शुक्ला व आशीष मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक मानक नगर योगेन्द्र प्रसाद को दिव्यांग संदिप के घर भेज कर राशन व घरेलू जरूरी सामग्री को उपलब्ध करवाई। जिस को पाकर दिव्यांग संदीप ने एडीसीपी चिरन्जीव नाथ सिन्हा जा व सर्विलांस प्रभारी संजय शुक्ला व पुलिस टीम का तहे दिल से किया धन्यवाद।
रिपोर्टर शादाब आलम
Comments