हजरत बाबा मस्तान शाह मजार का वार्षिक मेला हुआ स्थगित।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 April, 2020 17:28
- 4697

Prakash Prabhaw News
हजरत बाबा मस्तान शाह मजार का वार्षिक मेला हुआ स्थगित।
पहला , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर के विकास खंड पहला ब्लाक के थाना सदरपुर क्षेत्र के बेढौरा गांव मे होने वाला हजरत बाबा मस्तान शाह का वार्षिक मेला लॉक डाउन के चलते मेला को लॉक डाउन समाप्त होने तक आगे बढ़ा दिया गया है । वर्ष मे एक बार लगने वाले इस मेले मे हिन्दू मुस्लिम की एकता की मिशाल देखने को मिलती है । और सभी लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे है।
रिपोर्ट मनोज कुमार के साथ सुधीर मिश्रा की रिपोर्ट पहला सीतापुर।
Comments