रोडवेज बस ने ऑटो को कुचला एक की मौत तीन गंभीर घायल
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 July, 2025 21:15
- 47

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
रोडवेज बस ने ऑटो को कुचला एक की मौत तीन गंभीर घायल
पूरामुफ्ती प्रयागराज। पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के थाना से कुछ दूरी पर रविवार दोपहर एक तेजगति रोडवेज की बस ने सवारियों से भरी ऑटो को कुचल दिया है जिससे ऑटो में बैठी सवार सवारियां रोडवेज बस के नीचे दब गई है और गंभीर रूप से घायल हो गई है इस दुर्घटना में एक सवारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल है दुर्घटना देखकर मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एक बार फिर रोडवेज बस चालक की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस पूरा मुफ्ती थाने के पास पहुंचते ही अधिक तेज गति होने के चलते अनियंत्रित हो गई है रोडवेज बस चालक अधिक तेज गति से बस चला रहा था और भीड़ भाड़ के चलते वह बस को संभाल नहीं सका और ऑटो को रोडवेज बस ने कुचल दिया है जिससे ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया दुर्घटना होते ही ऑटो में चीख पुकार मच गईऑटो में सवार रीता देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी बदलेपुर थाना संदीपन घाट वा जागेश्वर पुत्र दुर्गा प्रसाद और मारूफ अहमद निवासी ग्राम थाना कोखराज इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को ऑटो से बाहर निकाला गया रामबाबू उर्फ़ सुशील शर्मा पुत्र छेदी लाल निवासी फतेहपुर घाट थाना पूरामुफ़्ती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है मौके पर पहुंची एंबुलेंस में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लगी हुई और लोगों में रोडवेज बस चालक के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है मामले की सूचना हादसे के शिकार लोगों के परिवार के लोगों को मिली तो रोते बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है।
Comments