दो बच्चियों के साथ दरिंदगी का हुआ प्रयास
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 October, 2021 23:44
- 2312

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
राजधानी लखनऊ में अब मासूम बच्चियां भी नही है सुरक्षित
राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी। दो दिन पूर्व हुई मासूम के साथ पीजीआई थाना क्षेत्र में दरिंदगी तो आज नाका थाना क्षेत्र राजेन्द्र नगर में युवक ने किया दो मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी । परिवार को पता चलते ही परिवार दोनों मासूम बच्चियों को लेकर नाका थाने पहुंच गए।
आपको बता दें कि पूरा मामला लखनऊ नाका थाना क्षेत्र राजेन्द्र नगर का है जंहा पर दो मासूम बच्चियां अपनी नानी के घर राजेन्द्र नगर गई थी। जंहा पर पड़ोस में रहने वाले मनोज भूजवा ने दोनों मासूम के साथ दरिंदगी किया। जिससे मासूम बच्चियां डरी और सहमी थी ।
घर पहुचने पर परिवार ने जब उनसे पूछताछ किया और देखा बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था जिसके बाद परिवार बच्चियों को लेकर पहुचा नाका कोतवाली जहां पर पुलिस से किया युवक की गिरफ्तारी की मांग और दिया तहरीर नाका पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी अब देखने वाली बात तो यह होगी कि कब तक नाका पुलिस करती है युवक मनोज भूजवा की गिरफ्तारी ।
Comments