सनराइज इंटर कॉलेज मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश शुक्ला ने किए झंडारोहण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 August, 2020 07:01
- 1909

सनराइज इंटर कॉलेज मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश शुक्ला ने किए झंडारोहण
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
16/08/2020
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़:- स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर जेठवारा के मांधाता स्थित सनराइज इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम सफल हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग पूरा ख्याल रखा गया इस मौके पर। सभी को स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाये भी दिए व आज 74वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज अपने विद्यालय सनराइज इंटर कालेज खरगीपुर मान्धाता में शामिल हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सूर्य प्रकाश शुक्ला (प्रबंधक सनराइज इंटर कॉलेज) तथा विशिष्ट अतिथि श्री महेंद्र यादव उपस्थित हुए । इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री करुणेश शुक्ला , जगदीश बहादुर सिंह , गोपेन्द्र दुबे , हरिकेश पाण्डेय ,शशिलेष पाण्डेय , राजेश तिवारी ,रोशन , सूरज , अंशु पनडे , पूनम , जूही , वंदना आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
Comments