घरेलू कलह से परेशान ब्यूटी पार्लर संचालिका ने फांसी लगाकर दी जान

घरेलू कलह से परेशान ब्यूटी पार्लर संचालिका ने फांसी लगाकर दी जान

घरेलू कलह से परेशान ब्यूटी पार्लर संचालिका ने फांसी लगाकर दी जान


मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डेहवा गांव में रविवार को घरेलू कलह से परेशान ब्यूटी पार्लर संचालिका ने घर के कमरे की छत में लगे कुंडे में रूपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग हत्या करने का आरोप लगाकर हगांमा करने लगे।जिन्हे पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया‌।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के डेहवा गांव में सुभाष कुमार अपनी पत्नी किरन रावत(32वर्ष) व बेटे आदर्श के साथ रहते थे,किरन ब्यूटी पार्लर चलाती थी।रविवार को सुभाष अपनी बहन के घर चला गया।घर पर मौजूद पत्नी किरन का किसी बात को लेकर अपने ससुर से झगड़ा हो गया।जिसके बाद नाराज किरन ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर छत में लगे पंखे के हुक में रूपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में घरेलू कलह से परेशान होकर महिला के द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात पता चली है.पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *