इंडियन रोटी बैंक द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा रसोई में सभी को करया भोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 April, 2020 23:25
- 3454

Prakash Prabhaw News
इंडियन रोटी बैंक द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा रसोई में सभी को करया भोजन
हरदोई इंडियन रोटी बैंक द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा रसोई से निराश्रित एवम् जरूरतमंदो को भोजन खिलाया गया।आज लगभग 225 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया। आज का संपूर्ण आयोजन शिवपूजन सविता,प्रभारी ,जिला सलाहकार समिति,इंडियन रोटी बैंक हरदोई के सहयोग से हुआ आज मुख्य अतिथि के रूप में नरोत्तम कुमार,भूमि संरक्षण अधिकारी, हरदोई ने स्वयं पहुंच कर जरूरतमंदो को भोजन परोसा भूमि संरक्षण विभाग से अनुराग सिंह ने 40 किलो आटा एवम् स्वाति तिवारी ने 15 ली तेल की टीन का सहयोग प्रदान किया। संस्थापक विक्रम पांडेय ने बताया कि समस्त सहयोगी सुमित श्रीवास्तव जिला कॉर्डिनेटर हरदोई,रश्मि मिश्रा जिला महिला कॉर्डिनेटर,आदित्य मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी हरदोई, धर्मेन्द्र पाल जोनल कॉर्डिनेटर मध्य उत्तर प्रदेश,शिप्रा प्रदेश वाइस महिला कॉर्डिनेटर ,रिजवान,यश दीक्षित,
संपूर्ण कार्य को विशेष रूप से सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले शैलेश चंद पांडेय पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ,सरोज सिंह पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ, पुष्कर तिवारी"चुन्नकि",प्रदीप, पंकज,अंकुर भोजन समाप्ति तक उपस्थित रहे।सभी को संस्थापक महोदय ने विशेष आभार प्रकट किया।
हरदोई से अरविन्द मौर्या की रिपोर्ट
Comments