कोरोना महामारी से नही बच पाया महमूदाबाद, एक दरोगा व एक सिपाही की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 August, 2020 11:43
- 1664

prakash prabhaw news
कोरोना महामारी से नही बच पाया महमूदाबाद , एक दरोगा व एक सिपाही की रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद में आज एक एस आई व एक सिपाही की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में कोरोनो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे अब महमूदाबाद क्षेत्र में कुल मरीजो की संख्या सात हो गई है। जिससे महमूदाबाद क्षेत्र के लोगो मे हड़कम्प मचने लगा है कि जब प्रशानिक अधिकारियों की रिपोर्ट संक्रमित होने की आने लगी है।
तो आम जनमानस का क्या होगा। और विभागीय निर्देश मिलते ही नगर पालिका परिषद महमूदाबाद की टीम कोतवाली परिसर में जा पहुँची।और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कक्ष सहित कई कार्यालयों व समस्त वाहनों को सेनेटाइज कर साफ सफाई नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के द्वारा की गई।और कोतवाली परिसर के आस पास मौजूद सभी दुकानों को भी सेनेटाइज किया गया।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments