जबरौली में नवनिर्मित इंटरलाकिंग मार्ग व नाले का ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर उद्घाटन।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 December, 2024 22:29
- 175

जबरौली में नवनिर्मित इंटरलाकिंग मार्ग व नाले का ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर उद्घाटन।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के जबरौली गांव में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित इंटरलांकिग मार्ग व जलनिकासी के नाले समेत आरओ वाटर कूलर का शनिवार को ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया।समाजसेवी अमित तिवारी ने ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुये उनके द्वारा गांव में कराये गये विकास कार्यो की सराहना की।ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवो तक पक्के सम्पर्क मार्गो का जाल बिछाया जा चुका है।इसके साथ ही जनहित से जुड़ी अन्य योजनाओ पर भी कार्य युद्व स्तर पर शुरू है।स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था,जल निकासी की दिशा में क्षेत्र पंचायत की ओर से कोई कमी नही छोड़ी जा रही है।प्रमुख ने बताया जबरौली गांव में 23लाख50हजार के विकास कार्य क्षेंत्र पंचायत निधि से कराये गये है।
इस मौके पर बीडीसी धर्मेन्द्र गौड,मोनू साहू,मनोज कश्यप,राजेश सैनी,विनोद साहू, योगेश तिवारी,नीरज साहू,संदीप तिवारी,अखिलेश तिवारी,करन शुक्ला,जेई रविंद्र समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments