कुंडा तहसीलदार की मनमानी से भड़का धनगर समाज – जाति प्रमाणपत्र जारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 September, 2025 19:45
- 158

शासनादेश के बावजूद नहीं बन रहे जाति प्रमाणपत्र, कहा – “एक हफ्ते में समाधान न हुआ तो धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे”
कुंडा (प्रतापगढ़)। तहसीलदार कुंडा श्री अलख शुक्ला के मनमाने रवैये से धनगर समाज आक्रोशित हो गया है। राष्ट्रीय धनगर महासभा संघ इकाई कुंडा तहसील अध्यक्ष राम भुवाल धनगर ने बताया कि शासनादेश होने के बावजूद धनगर जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जा रहे। तहसीलदार का कहना है कि “यहां धनगर पाए ही नहीं जाते।”
समाज के लोगों का आरोप है कि पूर्व में कुंडा तहसील से लगभग 25,000 जाति प्रमाणपत्र जारी किए जा चुके हैं, लेकिन मौजूदा तहसीलदार शासनादेश को नजरअंदाज कर रहे हैं। जबकि रायबरेली, वाराणसी, आगरा समेत अन्य जनपदों में धनगर जाति प्रमाणपत्र जारी हो रहे हैं।
धनगर समाज ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर जाति प्रमाणपत्र बनना शुरू नहीं हुआ तो कुंडा तहसील परिसर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। चक्का जाम, धरना-प्रदर्शन और तहसीलदार को चेंबर में नहीं बैठने देने तक की चेतावनी दी गई है।
इस मौके पर राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अर्जुन सिंह धनगर, मंडल प्रभारी प्रयागराज छोटेलाल धनगर एडवोकेट, कालाकांकर अध्यक्ष जगदीश धनगर, अनुराग धनगर कुंडा, ब्लॉक अध्यक्ष बाबागंज मुकेश धनगर, बिहार अध्यक्ष विजय कुमार धनगर, कोषाध्यक्ष नंदकुमार धनगर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
धनगर समाज ने स्पष्ट कहा है कि शासन और प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करे, अन्यथा स्थिति बिगड़ने की जिम्मेदारी सरकार की होगी।
Comments