बिजली समस्या से जूझ रहे व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता से मुलाक़ात कर समस्याओं से अवगत कराया

बिजली समस्या से जूझ रहे व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता से मुलाक़ात कर समस्याओं से अवगत कराया


PPN NEWS

Report Arif Mansoori

लखनऊ, मोहनलालगंज विकास खण्ड क्षेत्र के सिसेण्डी क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती, लो-वोल्टेज और फॉल्ट की समस्याओं को लेकर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। इसको लेकर बुधवार को जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल सिसेण्डी के अध्यक्ष मोo इमरान खाँ, महामंत्री विरेन्द्र शुक्ला सोनू वरिष्ठ समाजसेवी ललित दीक्षित  के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह से मुलाकात की और क्षेत्र की गंभीर बिजली समस्याओं से अवगत कराया।

व्यापार मंडल द्वारा अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा विगत कई महीनों से झेली जा रही निम्नलिखित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया अनावश्यक विद्युत कटौती,लो-वोल्टेज की गंभीर समस्या, लाइनमैन द्वारा फोन न उठाना सिसेण्डी फीडर से न्यू पावर हाउस को जोड़ने की मांग

 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है फाल्ट आने पर समय से कर्मचारी न पहुंचना,पुराने जर्जर तारों के स्थान पर नए तार लगाने की मांग इस मौके पर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष अंजनी शुक्ल, प्रदीप गुप्ता, शकील खान, इरशाद अहमद, चन्नी, संजय सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पांच दिनों के भीतर सिसेण्डी की विद्युत समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा, और क्षेत्र को शीघ्र न्यू पावर हाउस से जोड़ा जाएगा ताकि लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से राहत मिल सके।

व्यापार मंडल ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समयसीमा में समाधान नहीं हुआ तो वे अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग एवं शासन-प्रशासन की होगी।यह पहल स्थानीय जनता के लिए बड़ी राहत की उम्मीद लेकर आई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *