सुल्तानपुर घोष गांव में भी निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

सुल्तानपुर घोष गांव में भी निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

PPN NEWS

रिपोर्ट, सरवरे आलम 

फतेहपुर। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर व अल्लाह के प्यारे रसूल मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर सुल्तानपुर घोष गांव में जुमा की नमाज के बाद ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर एकजुट होकर जुलूस में शामिल हुए।

यह जुलूस गांव के विभिन्न रास्तों से होते हुए निकाला गया। इस दौरान जुलूस में छोटे छोटे बच्चे सहित बड़े बुजुर्ग लोग भी अपने हाथों में परचम लेकर लहराते हुए चल रहे थे। वहीं जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल, हमारे नबी की क्या पहचान, बच्चा बच्चा है कुर्बान, या लब्बैक जैसे नारे भी लगाए।

वहीं जगह जगह लंगर व शबील भी बांटा गया। हाफिज सरवर साहब ने नाते शरीफ पढ़ी साथ ही साथ मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के बारे में भी विस्तार से बताया। इस दौरान जुलूस में कारी बिलाल नूरी, हाफिज सरवर, सपा पूर्व सचिव राजू सिद्दीकी, सपा के वरिष्ठ नेता शहजादे, खलील अहमद, डॉक्टर गौस सिद्दीकी, समाजसेवी जुनैद, हाजी रईस कुरैशी, दिलशाद शाह, मेराज शाह, नसीम शाह, मुजम्मिल शाह, लतीफ कुरैशी, मोहम्मद दानिस सहित सैकड़ों की तादात में लोग जुलूस में मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *