करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी कर बेचने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 July, 2025 10:48
- 26

crime news, apradh samachar,
PPN NEWS
Report - Arfi Mansoori
मलखनऊ, एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के दिशा-निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक लंबे समय से फरार चल रहे जमीन धोखाधड़ी गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त मदनराम पुत्र विश्वनाथ निवासी राजा गांव, खरौनी, थाना बांसडीह जनपद बलिया बताया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से धोखाधड़ी की कमाई से खरीदी गई इनोवा क्रिस्टा कार, स्विफ्ट बोलोरो सफारी कार बरामद की है। पीड़ित नीलाम्बर झा ने मोहनलालगंज थाने में बीते 17 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि 2019 में उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर मोहनलालगंज स्थित प्लाटिंग में 1500 वर्गफुट की भूमि एच.के. इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से प्रमोद कुमार उपाध्याय और विनोद कुमार उपाध्याय से खरीदी थी। लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद उन्हें जमीन का कब्जा नहीं दिया गया।पीड़ित शिकायतकर्ता उस समय सेना में कार्यरत थे और ड्यूटी के चलते लखनऊ कम ही आना-जाना हो पाता था। इसी का फायदा उठाकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई।इस तरह की धोखाधड़ी के कुल 19 मुकदमे मोहनलालगंज थाने में दर्ज हुए थे। पूर्व में इस मामले में गैंग के सरगना प्रमोद उपाध्याय को बीते 15 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मोहनलालगंज पुलिस की विवेचना में सामने आया कि मदनराम भी उक्त रियल एस्टेट कंपनी का एडिशनल डायरेक्टर था और उसने प्रमोद व विनोद उपाध्याय के साथ मिलकर 6 अलग-अलग मामलों में पीड़ितों से धोखाधड़ी की थी। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी, जिसे आखिरकार बीते बुधवार को बलिया जनपद के राजा गांव खरौनी से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सेना व अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को विशेष रूप से निशाना बनाता था। उन्हें आकर्षक और सस्ते दामों में प्लॉट देने का झांसा देकर रजिस्ट्री करवाई जाती थी।
लेकिन जिन जमीनों की रजिस्ट्री की जाती थी, वे या तो अस्तित्व में ही नहीं होती थीं या विवादित होती थीं। बाद में जब पीड़ित कब्जे की मांग करते थे तो आरोपी समय पर पैसा लौटाने का झांसा देकर उन्हें टालता रहता था।मोहनलालगंज पुलिस की यह कार्रवाई रियल एस्टेट की आड़ में चल रहे बड़े धोखाधड़ी गिरोह की कमर तोड़ने में मील का पत्थर मानी जा रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए आगे भी ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Comments