दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर, हालत गंभीर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 August, 2020 16:16
- 1681

PPN NEWS
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
19/08/2020
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर, हालत गंभीर
रामपुर संग्रामगढ़/प्रतापगढ़
लालगंज कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मोठीन ग्राम सभा में पनखरी चौराहे पर दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर से दो लोग गंभीर हालत में है घायलो में एक दिलशाद 21वर्ष पुत्र शेरअली ;व दूसरा जाफर 20वर्ष पुत्र अब्दुल खालिक निवासी जलेसरगंज के रहने वाले है को सामने से आ रहे ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल की टकरा जाने से हुई भिड़ंत में दोनों लोग गंभीर हालत में मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मियों व 112 की मदद से संग्रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया जहाँ हालात देख डॉक्टरों ने एन टी पी सी ऊंचाहार भेजा? प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्थितिमें वहां से प्रयागराज रिफर कर दिया गया है/ट्रैक्टर चालक पनखरी के निवासी पंकज यादव बताया जा रहा है .
Comments