प्रधान पुत्रों की गुण्डागर्दी चरम पर, मतदाता सूची में गडबडी की शिकायत करने वालों को मारपीट कर किया अधमरा

प्रतापगढ
14.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधान पुत्रों की गुण्डागर्दी चरम पर, मतदाता सूची में गडबडी की शिकायत करने वालों को मारपीट कर किया अधमरा
प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के कुशाहिल डीह गाँव की मतदाता सूची में बाहरी एवं नाबालिग लोगों का नाम डाला गया है, जिसकी शिकायत गाँव के राजेश जायसवाल पूर्व प्रधान, व पूर्व प्रधान मक्खन लाल के भतीजे राहुल जायसवाल ने अधिकारियों से किया था ,जिसकी जांच के लिए आज लेखपाल व अन्य लोग गाँव में आये थे।जांच गाँव के चौराहे के बाद पंचायत घर पर करने गये तो पहले से खुन्नस खाये ग्राम पंचायत के पुत्र अपने दर्जनों बाहरी व गाँव के सहयोगियों के साथ शिकायत कर्ताओ पर टूट पड़े।और मारपीट कर मदन जायसवाल, उनके भतीजे गोलू , राजेश जायसवाल, आयुष तथा राजेश की पुत्री को मरणसन्न कर दिया। घटना को लेकर गाँव में भारी आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालाकाकर भेज दिया है।आज की घटना ग्राम पंचायत कुशाहिल डीह में प्रधान पुत्रों की गुण्डागर्दी तथा बाहरी लोगों को गाँव में लाकर लोगों को मारपीट कर मरणसन्न कर देना उनके धनबल को प्रदर्शित करता है।यदि शासन प्रशासन इस ओर ठोस कदम नहीं उठाया तो गाँव में कभी भी खून खराबा हो सकता है।
Comments