राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को अफीम कोठी सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम

प्रतापगढ
23.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को अफीम कोठी सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि दिनांक 25 जनवरी को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अफीम कोठी के सभागार में जिलाधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे मतदाता शपथ दिलायी जायेगी। उन्होने समस्त निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकरी, जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2021 हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिये निबन्ध, लेखन प्रतियोगिता, बेस्ट स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, बेस्ट सांग, कार्टून प्रतियोगिता, हैण्ड राइटिंग, ग्रीटिंग कार्ड तथा फिल्म निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये जिसमें लोकतंत्र में युवा एवं महिला मतदाताओं की भूमिका, चुनाव में प्रलोभन/दबाव रोकने के प्रभावी उपाय, चुनाव में सभी मतदाताओं की भागीदारी का महत्व एवं लोकतंत्र में चुनाव के महत्व के विषय सम्मिलित हो।
Comments