हरे पेड़ो की कटान में संलिप्त सिपाही की शिकायत करना अधिवक्ता को पड़ा महंगा

प्रतापगढ
04.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हरे पेड़ों की कटान में संलिप्त सिपाही की शिकायत करना अधिवक्ता को पड़ा महंगा
प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना में इस समय जिले में पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हरे पेड़ों का कटान धड़ल्ले से किया जा रहा है।इसी के चलते अब हरे पेड़ गायब हो रहे है।इस कटान से पुलिस व वन विभाग को अच्छी खासी आमदनी होती है।जो ठेकेदार पुलिस व वन विभाग से चोरी छिपे लकड़ी की कटान कराते है,वह मुखबिरों की सहायता से पकड़ जाते है,लेकिन वैसे अगर कोई पुलिस को लकड़ी कटने की सूचना देता है तो उल्टा पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे में फसा देने को मिलती है धमकी।ऐसा ही मामला कंधई थाना अंतर्गत दीवानगंज चौकी क्षेत्र में देखने को मिला जहां दीवानगंज चौकी में तैनात सिपाही दिलीप कुमार यादव हरे पेड़ों की कटान कराने में संलिप्त रहता है।अधिवक्ता श्यामसुंदर मिश्र का आरोप है कि उक्त सिपाही के उपरोक्त कृत्य के बाबत शिकायत कंधई थाने में किया तो थानाध्यक्ष विभागीय पक्ष लेते हुए कोई कार्यवाही नहीं किए जिससे सिपाही का मनोबल और बढ़ गया। और जिला मुख्यालय कचहरी से लौट रहे थे तभी दीवानगंज चौकी के सामने सिपाही ने रोक कर मां,बहन की गालियां देते व अपमानित करते हुए कहा दस हजार की भरपाई करना पड़ेगा व फर्जी मुकदमे में फसा देने की सिपाही ने दिया धमकी।पीड़ित अधिवक्ता ने सिपाही के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही करने की किया मांग।अब देखना यह है कि सिपाही दिलीप के खिलाफ क्या पुलिस अधीक्षक महोदय कोई कार्यवाही करते हैं या फिर कागजों पर ही सिमट जाएगा।
Comments