दबंगो ने रास्ते के विवाद में महिलाओं पर बरपाया कहर, छानबीन में जुटी पुलिस

प्रतापगढ
05.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दंबगों ने रास्ते के विवाद में महिलाओं पर बरपाया कहर , छानबीन में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़ जनपद के सांगी पुर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद में दबंगों ने महिलाओं को लाठी डंडे से मारपीट कर चुटहिल कर दिया। दबंग घण्टों तक निहत्थी महिलाओं को लाठी डंडे से पीटते रहे । दबंगों का ताण्डव देखकर गांव के लोग भी सहम गये। सांगीपुर थाना के पूरब देउम निवासी रामदेव गुप्ता का विपक्षियों से रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को विपक्षी रास्ते को खोलने को लेकर हमलावर हो गये। विपक्षियों ने लाठी डंडे से हमला कर रामदेव की पत्नी राजपति 45 वर्ष तथा मोती लाला की पत्नी संगीता 35 वर्ष व रामस्वरूप के पुत्र हीरा 45 वर्ष तथा रामसेवक की पत्नी शिरताजी 65 वर्ष को लाठी डंडे से पीटकर मरणसन्न कर दिया। शोर शराबा होने पर आस-पास के लोग दौड़े तो आरोपी जांनलेवा धमकी देते चले गये। सूचना मिलने पर सांगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ आरोपी पुलिस के हत्थें लग गये। सांगीपुर एसओ सतीश कुमार का कहना है कि घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई है जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।
Comments