अंतर्जनपदीय कबड्डी में सगरा सुंदरपुर ने जीता विजेता का खिताब

अंतर्जनपदीय कबड्डी में सगरा सुंदरपुर ने जीता विजेता का खिताब

प्रतापगढ


15.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अर्न्तजनपदीय कबडडी में सगरा सुंदरपुर ने जीता विजेता का खिताब



प्रतापगढ़ जनपद के सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा तिलौरी में अंतर्जनपदीय टीपीएल कप कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में सगरा सुन्दरपुर और मुसाफिरखाना सुल्तानपुर के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सगरा सुन्दरपुर टीम के अड़तीस अंक के मुकाबले मुसाफिरखाना की टीम मात्र इकतीस अंक ही हासिल कर सकी। सगरा सुन्दरपुर की टीम ने मुसाफिर खाना की टीम को सात अंक से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता संजय पाण्डेय के प्रतिनिधि संजय सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि खेलों के आयोजनों से शारीरिक विकास के साथ साथ आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।प्रतियोगिता के आयोजक सपा नेता साकिरअली ने अतिथियों का स्वागत एवं खेल प्रतियोगिता मे भाग ले रहे खिलाडियो के प्रति आभार व्यक्त किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल छब्बीस टीमों ने प्रतिभाग किया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सगरा सुन्दरपुर टीम के खुर्सीद को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिया गया। निर्णायक की भूमिका में रहे मो आसिफ, महताब आलम, कल्लू व अतीक की भूमिका सराहनीय दिखी। इस मौके पर ग्राम प्रधान अख्तर खान, अजमल, मुर्शिद, इमरान , सोहेल, मुराद, सोनू, अरबाज, अरमान, इखलाख अहमद आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *