लुका छिपी के बाद पकड़ा गया आरोपी, अपहृत लड़की बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 November, 2020 10:20
- 508

प्रतापगढ
02.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लुका--छिपी के बाद पकड़ा गया अपहरण का आरोपी,अपहृत लड़की बरामद
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अपहरण के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। कहते हैं अपराध और अपराधी ज्यादा दिन तक पुलिस के गिरफ्त से दूर नहीं रह सकते, फिर वह चाहे पाताल में ही क्यों न छिपे हों । कुछ ऐसा ही कर दिखाया है लालगंज कोतवाली मे तैनात एस आई सचिन पटेल ने ,जिन्होने अपने जाबांजी एंव सूझ - बूझ के चलते लड़की के अपहरण मामले में युवक को देर रात तक चले अभियान में फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर देल भेज दिया । दरअसल मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है जहां पर बीते माह के दस तारीख को एक लड़की का अपहरण उसी गांव के रहने वाले धर्मराज ने कर लिया था ।पिता के आरोप एवं शिकायत के बाद मामले मे अपहरण कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चालू हुई पुलिस की छानबीन की प्रक्रिया और आखिरकार एस आई सचिन पटेल को आरोपित युवक के मुम्बई में होने की जानकारी हुई तो वे बिना देर किए मुंबई पहुचे और वहां खोज बीन जारी किया । खोजबीन के दौरान पता चला कि आरोपी युवक लड़की के साथ गांव में कहीं छिपा हुआ है ,जिसके बाद एस आई सचिन ने कोतवाली पुलिस से सम्पर्क कर आरोपित को छिपे ठिकाने पर पुलिस को भेजकर लड़की के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व मे चले अभियान की सराहना करते हुए पुलिस विभाग पर भरोसा जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
Comments