प्राथमिक विद्यालय पूरे खिरोधर की शिक्षा मित्र पर लगा गम्भीर आरोप

प्रतापगढ
04.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्राथमिक विद्यालय पूरे खिरोधर की शिक्षामित्र पर लगा गम्भीर आरोप
प्रतापगढ जनपद के पट्टी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरेखिरोधर में शिक्षामित्र के पद पर कार्य कर रही सुलोचना देबी पत्नी भगौती प्रसाद के खिलाफ गांव के अम्बुज मिश्रा ने धोखाधड़ी से नौकरी करने का लगाया आरोप। प्रार्थी ने आरोपित करते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर , उसी के साथ उपजिलाधिकारी पट्टी एवं उच्च अधिकारियों से की है । प्रार्थी ने आरोपित करते हुए लिखित शिकायत कहाँ की पुरेखिरोधर की शिक्षामित्र के पद पर कार्य कर रही सुलोचना देबी जाल सजी से अपना पूरा प्रमाण पत्र बनवाकर धोखे से नौकरी कर रही है । जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है । प्रार्थी ने जांच करके उचित कार्रवाई करने की मांग की है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में होने से बचाया जा सके ।
Comments