समिति नियमित अनुश्रवण एवं निरीक्षण हेतु होगी जिम्मेदार--जिलाधिकारी

प्रतापगढ
08.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समिति नियमित अनुश्रवण एवं निरीक्षण हेतु होगी जिम्मेदार-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने जनपद में निर्माणाधीन/निर्मित रूपये 50 लाख से अधिक लागत की 64 परियोजनाओं/कार्यो की प्रगति की समीक्षा एवं गुणवत्ता के नियमित अनुश्रवण हेतु 04 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। उन्होने 04 सदस्यीय जांच समिति में प्रशासकीय विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी, कार्यदायी संस्था, लोक निर्माण विभाग/आरईडी के अभियन्ता एवं एक जनपद स्तरीय अधिकारी को समिति में रखा गया है। उन्होने जांच समिति को निर्देशित किया है कि प्रत्येक माह आवंटित योजनाओं का निरीक्षण करेगें एवं गुणवत्ता तथा कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रत्येक माह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध करायेगें। निरीक्षण में परियोजनाओं की गुणवत्ता, माइल स्टोन्स एवं उनकी पूर्ति हेतु समय सारिणी के अनुसार कार्य के प्रगति की समीक्षा अवश्य की जाये तथा कार्य में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिकों का उत्तरदायित्व निर्धारण के सम्बन्ध में स्पष्ट आख्या प्रस्तुत की जाये। यदि किसी परियोजना को ससमय पूर्ण कराने हेतु धनराशि की आवश्यकता है तो गठित समिति द्वारा निरीक्षण आख्या में स्पष्ट उल्लेख किया जाये। समिति के समयबद्ध निरीक्षण/सत्यापन कार्य/परियोजना से सम्बन्धित विभाग/कार्यदायी संस्था पूर्णरूप से उत्तरदायी होगें।
Comments