लोक निर्माण विभाग द्वारा बनीं सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर

प्रतापगढ़
10.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैनहाशमी
लोक निर्माण विभाग से बनी सड़क अपनी बदहाली पर आँसू बहाने को मजबूर
प्रतापगढ़ जनपद के बिहार ब्लॉक के फूलपुर मौरी ग्राम सभा में जाने के लिए लालगोपालगंज वाया प्रतापगढ़ मार्ग से फूलपुर मौरी संपर्क मार्ग जो 5 वर्ष पूर्व बनाया गया था ,जिससे ग्रामीणों को आने जाने वाले राहगीर,और छात्रों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ,ऐसे में प्रति दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से दर्जनों चोटिल अपना इलाज करा कर चलने फिरने से मुस्तैद हैं, ऐसे में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ,ग्रामीण ऐसे में कब प्रतापगढ़ जिले के फूलपुर मौरी की सड़क जो पीडब्ल्यूडी से बनी थी उसे आज तक इस सड़क का किसी भी अधिकारी द्वारा मार्ग की मरम्मत नही कराया गया जिससे बच्चों को स्कूल जाने और राहगीरों को आने-जाने में आसानी हो सके,इस सड़क पर कब पड़ेगी पी डब्लू डी के अधिकारियों की नजर और कब होगा उक्त मार्ग का कायाकल्प।
Comments