सरसतपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

प्रतापगढ
27.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सरसतपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस, किया गया ध्वजारोहण
प्रतापगढ जनपद के पट्टी विकासखंड के सरसतपुर ग्राम सभा में अभिषेक पांडेय द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में सरसतपुर ग्राम सभा भानेपुर गांव के नागरिकों द्वारा पहली बार मिलजुल कर मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस इस आयोजन में ग्राम सभा के युवाओं महिलाओं एवं बुजुर्गों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।जिसमें लोकगायको ने अपने मनमोहक गीतों से मौजूद लोगों में राष्ट्रभावना को संचारित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के सबसे बुजुर्ग संम्मानित सदस्य राम यज्ञ पांडेय ने किया उसके बाद राष्ट्रगान किया गया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अभिषेक पांडेय ने कहा कि गणतंत्रता हमारी सामूहिक एकता का प्रतीक और द्योतक है। सुप्रसिद्ध गायक अनिल राज ने देशभक्ति फिल्मी गीतों से जहां लोगों में राष्ट्र के प्रति प्रेम का संचार किया वहीं भोले तिवारी ने अपने लोकगीत से मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया रजनी श्रीवास्तव ने अपने मनमोहक गीत से लोगों को रिझाया तो नीलेश तिवारी ने देश भक्ति गीत से उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर रामप्यारे मिश्रा, रामजस मिश्रा, डॉ लाल सिंह, चंद्रकेश सिंह, इंद्रमणि मिश्रा, वीरेंद्र तिवारी, उमाशंकर तिवारी, इंद्रमणि मिश्रा ,राधेश्याम मिश्रा, रमाकांत तिवारी ,राधेश्याम तिवारी, स्वामीनाथ तिवारी ,विनोद मिश्रा ,सहित ग्रामसभा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments