गौ संरक्षण केन्द्र में भूखे, प्यासे, बेसहारा पशु--

प्रतापगढ
10.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गौ संरक्षण केंद्र में भूखे प्यासे बेसहारा पशु---
प्रतापगढ़ जनपद के सदर ब्लाक के अंतर्गत गौ संरक्षण के लिए सरकार जिस तरह से पानी की तरह पैसा बहा रही है , वही दूसरी तरफ ग्राम सभा कटरा इंद्रकुँवर में सरकार की मंशा पर जिले के आला अधिकारी पानी फेर रहे हैं ग्राम वासियों के लिखित सूचना के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर गाव वाले मिलकर पकड़े गए बेसहारा पशुओं को गौ संरक्षण केंद्र में बंद कर दिया इसके बाद भी न तो अधिकारी तथा कर्मचारी ही सुध नही ले रहे हैं, बेसहारा पशु चारा पानी के लिए मोहताज हैं ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत प्रशासन से की है लेकिन बेसहारा पशुओं के रखरखाव के बारे में गौ संरक्षण केंद्र कटरा इन्द्र कुंवर अधिकारियों के उदासीनता के चलते अपनी दुर्दशा पर सब को चिढ़ा रहा है कुछ ग्रामीण भूखे प्यासे बेसहारा पशुओं की हालत देखकर चारे तथा पानी की व्यवस्था किसी तरह चंदा लगा कर ,कर रहे हैं इस बाबत सिगरेटरी अभिषेक रावत से गाव वालो के बात करने पर उन्होंने बताया कि वीडिओ सदर के दबाव में ग्राम सभा की कागज मे ही सभी पशुओं को पकड़वा कर अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन इस गौ संरक्षण केंद्र के हकीकत स्वयं से ही बयां कर रही है।
Comments