विश्व कैंसर दिवस पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

प्रतापगढ
04.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विश्व कैंसर दिवस पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
विश्व कैंसर दिवस पर पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर व प्रतिसार निरीक्षक की उपस्थिति में वामासारथी पुलिस फेमिली वेलफेयर द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी थीम ‘‘आई एम एण्ड आई विल’’ रखी गयी। इस कार्यशाला के माध्यम से जनमानस को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में कैंसर के कारकों, उनसे होने वाली जटिलताओं एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर डा0 जिला पुरूष चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन उमराव सिंह, ईपिडेमोलाजिस्ट एन0सी0डी0 कार्यक्रम डा0 अजय कुमार पटेल, चिकित्साधिकारी पुलिस अस्पताल डा0 प्रवीन कुमार कामेश उपस्थित रहे। कार्यशाला में पुलिस लाइन स्टाफ व आम जनमानस उपस्थित रहे।
Comments