बिहार क्षेत्र के कमोली वीरभान पुर में भूमाफियाओ पर योगी सरकार का चला डंडा

प्रतापगढ
17.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिहार क्षेत्र के कमोली बीरभानपुर में भू माफियाओं पर योगी सरकार का चला डंडा।
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र बिहार में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जेदारो के खिलाफ जारी हुआ जुर्माने की नोटिस।कमोली वीर भान पुर में मचा हड़कंप, सरकारी जमीन और तालाब के अबैध कब्जेधारियों को राजस्व संहिता कानून के तहत भेजा गया लाखो रुपये की वसूली की नोटिस, पूर्व प्रधान संतोष पासी ने भी सरकारी जमीन को कब्जा करके आलीशान मकान बनाया है। प्रधान को भी मिला नोटिस, पूर्व प्रधान पर आरोप है कि पांच वर्ष पूर्व भट्टा मजदूर थे और जैसे ही प्रधानी आयी बनवा लिया लाखो का महल।सूत्रों से पता चलता है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ किया था शिकायत किया था। पूर्व ग्राम प्रधान सहित लगभग एक दर्जन लोगों को जुर्माने की नोटिस मिली है इसी लिए पूरे गांव में हड़कम्प मचा है और शिकायतकर्ता को पूर्व प्रधान ढूढ़ रहा है जिससे शिकायतकर्ता को जान माल का खतरा भी बना है, पूरे जिले में इतनी बड़ी कार्यवाही एक साथ पहली बार देखने को मिली है इसी लिए कमोली वीर भान पुर में हड़कंप मचा है क्योंकि कई कब्जे दार है दबंग किस्म के लोग अभी भी सरकारी जमीन कब्जा किये है। इस कार्यवाही से भूमिहीन लोग बहुत खुश है और उनकी उम्मीद जगी है कि जल्द ही जमीन का एक टुकड़ा उनको भी मिलेगा,
Comments