नवदुर्गा ग्रामस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रतापगढ
11.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नवदुर्गा ग्राम स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के तिवारी महमदपुर में आज नव दुर्गा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें तिवारी महमदपुर के कई टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तिवारीपुर और मरसिया पंडित के पुरवा के बीच खेला गया 12 ओवर में तिवारीपुर की टीम ने 85 रन का स्कोर खड़ा किया जिसे पंडित के पुरवा मरसिया की पूर्व की टीम ने 2 विकेट खोकर 86 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया फाइनल मैच में बृजेश पांडे दीपू ने 35 रन बनाकर 1 विकेट प्राप्त किया इसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया टूर्नामेंट में 7 विकेट प्राप्त करने और 80 रन बनाने के कारण बृजेश पांडे को मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया यह प्रतियोगिता तिवारी महमदपुर ग्राम सभा के निवासी व समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी मनोज पटेल शुभम ओझा शिवम् ओझा (श्याम) महेंद्र पांडे बबलू दिनेश पांडे अनिल ओझा मुन्ना ओझा विजय सरोज विनोद पटेल श्यामू तिवारी विद्यानिवास पांडे चक्की वाले पिंकू पांडे किराना स्टोर मरसिया आज के सहयोग से किया गया काफी संख्या में दर्शक व क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
Comments