02 ठेला गाड़ी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 05 साइकिल बरामद

प्रतापगढ
07.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
02 ठेला गाड़ी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 05 साइकिल बरामद
प्रतापगढ जनपद के थाना रानीगंज से उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह* द्वारा चेकिंग/देखभाल क्षेत्र के दौरान थानाक्षेत्र रानीगंज के गाजीबाग चौराहा के पास से 02 व्यक्तियों 01. सुभाष पुत्र मातादीन उर्फ गहरु नि0 भागीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ 02. सुशील कुमार पुत्र छोटेलाल नि0 दरियापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को 02 अदद ठेला गाड़ी (रिक्शा) व चोरी की 05 अदद साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 115/21 धारा 41, 411, 413 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
Comments