मतदाता सूची के मामले में जनहित याचिका दायर करेंगे डभियार गाँव के ग्रामीण

प्रतापगढ
08.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतदाता सूची के मामले में जनहित याचिका दायर करेंगे, डभियार के ग्रामीण
प्रतापगढ जनपद के सांगीपुर विकास क्षेत्र के ग्राम डभियार के ग्रामीणों की एक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में ग्राम पंचायत डभियार की मतदाता सूची में बाहरी ग्राम पंचायतों के लोगों का नाम बड़ी संख्या में होने पर लोगों ने आक्रोश जताया। बैठक में ग्रामीणों ने मतदाता सूची में की गयी कमियों को लेकर कहा कि इससे लोकतंत्र का मर्दन हो रहा है। लोगों को मौलिक अधिकारों में मतदान का स्वतंत्र अधिकार है। बाहरी लोगों का नाम सूची में दर्ज कराकर चुनाव जीतने के षडयंत्र को खत्म करना होगा। बैठक में सर्वसम्मति से मतदाता सूची में बाहरी लोगों का नाम होने पर या ग्रामीणों का नाम कटने पर उच्चन्यायालय में जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया। लोगों ने सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात पुन:बैठक कर मतदाता सूची के अवलोकन के बाद न्यायालय जाने को लेकर सर्वसम्मति दी। बैठक में मतदाता सूची के सुधार में लगे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को पार्टी बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पत्रकार अखिलेश मिश्र ने की।
Comments