बेटी की सगाई का निमंत्रण देने जा रहे बाइक सवार की ट्रक से कुचल कर हुई दर्दनाक मौत

प्रतापगढ
18.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेटी की सगाई का निमंत्रण देने जा रहे बाइक सवार की ट्रक से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत
प्रतापगढ़ जनपद के थाना रानीगंज अंतर्गत भगवत गंज बुढ़ौरा मोड़ पर आज प्रातः 9 बजे आगामी 21 मार्च को बेटी की सगाई का निमंत्रण देने अपनी ससुराल जा रहा मोटरसाइकिल सवार रामनरेश 50 वर्षीय निवासी संडौरा की ट्रक की चपेट में आ जाने से कुचलकर मौत हो गई। यही नहीं ट्रक के नीचे आ जाने से मृतक बाइक सहित सैकड़ों मीटर सड़क पर घिसटता चला गया। बाद में ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
Comments