अवैध निर्माण को लेकर हुई पुलिस से शिकायत

प्रतापगढ
19.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैनहाशमी
अवैध निर्माण को लेकर हुई पुलिस से शिकायत
प्रतापगढ़ जनपद के सांगी पुर थाने में तैनात चौकीदार द्वारा पुलिस का धौंस जमाकर जबरिया दीवार निर्माण कराए जाने को लेकर तहरीर दी गई है। थाना क्षेत्र के नगइया बादशाहपुर निवासी रामपाल वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसका भाई थाने मे चौकीदार है। आरोपी द्वारा पुलिस की धौंस देकर समझौते के बावजूद जबरिया उसकी भूमिधरी मे निर्माण कराया जा रहा है। पीड़ित का कहना है उसने कई बार सांगीपुर पुलिस को तहरीर दी गयी किंतु कोई सुनवाई नही हो रही है। इस बाबत सांगीपुर एसओ सतीश का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments