01किलो 100 ग्राम अवैध गाजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
28.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
01किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना अंतू से उ0नि0 रोहित कुमार यादव मय हमराह का०पुष्पेंद्र यादव व का ०प्रदीप पाल प्रतापगढ़ द्वारा थानाक्षेत्र अंतू के किठावर अमेठी मार्ग पर कुश सिंह के मुर्गी फार्म के पास से एक व्यक्ति सोनू उमरवैश्य उर्फ महानन्द उमरवैश्य पुत्र स्व0 घनश्याम उमरवैश्य नि0 पश्चिम गांव किठावर बाजार थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को *01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व अवैध गांजा बिक्री के 770/-रु0 व इलेक्ट्रॉनिक तराजू मय एक स्टील की छोटी कटोरी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं070/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
Comments