एक महीने से प्रभारी विहीन है पुलिस चौकी डेरवा

प्रतापगढ
03.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एक महीने से प्रभारी विहीन विहीन है पुलिस चौकी डेरवा
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाने के डेरवा कस्वे में मौजूद पुलिस चौकी बीते एक महीने से प्रभारी विहीन चल रही है। चौकी पर तैनात दरोगा एक मामले में निलंबित हो गए थे। जेठवारा थाने का कस्बा होने के कारण हमेशा व्यस्त रहने के साथ ही भीड़ -भाड़ लगी रहती है। भीड़ - भाड़ को देखते हुए दो पुलिस कार्मियों की फिक्स ड्यूटी के अलावा निरंतर चक्रमण रहता है। कुछ महीने पहले एक मामले में डेरवा चौकी प्रभारी को तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया था । तबसे लेकर आज तक उक्त संवेदनशील पुलिस चौकी दरोगा विहीन चल रही है । वर्तमान में जिले के कप्तान शिव हरि मीणा ने दरोगा सुरेश सैनी को कस्बे की चौकी पर दरोगा की पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया, लेकिन वो कार्यभार ग्रहण करने नहीं आए।
Comments