प्रतापगढ में पुलिस और नेताओं के संरक्षण में फल फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार

प्रतापगढ
07.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में पुलिस और नेताओं के संरक्षण में फल फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार
प्रतापगढ़ जनपद के अंतू पुलिस ने शराब माफियाओं के आगे घुटने टेक दिया है।तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य ने शराब माफियाओ को सलाखों के पीछे भेजने की मुहिम छेड़ रखी थी।यही वजह रही कि अवैध शराब के कारोबार पर कुछ हद तक अंकुश लग गया था।बंडा खुटार गावँ के प्रधान के ठिकाने पर तत्कालीन थाना प्रभारी मनोज तिवारी ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब,केमिकल,रैपर,उपकरण बरामद करते हुए प्रधान पुत्र मदन वर्मा समेत चार के विरुद्ध अपराध सं 526/20 दर्ज करते हुए एक आरोपी को जेल भेजा था।मामले की विवेचना एसआई सुनील यादव को सौंपी गई।मामले की विवेचना आज तक न तो पूरी हुई और न ही अन्य आरोपी जेल भेजे गए।आरोपी गण बेखौफ होकर काले कारनामो को अंजाम दे रहे है।इसी तरह किठावर बाजार के चर्चित शराब माफिया के ठिकानो पर एसपी अनुराग आर्य ने छापेमारी करने का निर्देश दिया था।अंतू पुलिस ने छापेमारी करने से पहले उसे सूचित कर दिया था।इस बात की जानकारी होने पर श्री आर्य ने पड़ोसी जनपद की पुलिस के सहयोग लेकर छापेमारी कराया तो भारी मात्रा में अवैध शराब,केमिकल,उपकरण बरामद हुआ था।पुलिस का शिकंजा कसने पर वह न्यायालय में हाजिर होकर जमानत करा लिया और अपने काले कारनामो को अंजाम देना शुरू कर दिया है। देखना है नवागत एसपी इन शराब माफियाओ के काले कारनामो पर अंकुश लगाते है या नही।
Comments