चार लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
31.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चार लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ मारपीट तथा जानलेवा धमकी व पीडिता को गाली देने का केस दर्ज किया है। कोतवाली के पूरे फत्ते सिंह के छोटे लाल यादव की पत्नी सोनी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती सत्ताईस जनवरी को पूर्वान्ह ग्यारह बजे आरोपी गांव के गुल्ली, राममिलन, अर्जुन तथा गुल्ली के भाई ने दरवाजे पर पहुंचकर गालियां दी। विरोध करने पर आरोपियो ने उसके वृद्ध ससुर को धक्का देकर गिरा दिया तथा पीडिता को भी लाठी डंडे से मारापीटा। आरोपियो ने शिकायत करने पर जानलेवा धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी गुल्ली समेत चार के खिलाफ मारपीट तथा धमकी का शनिवार की रात केस दर्ज किया है।
Comments