मतदाता सूची में हुए फर्जीवाडे पर बीएलओ को नायब तहसीलदार ने लगाई फटकार

प्रतापगढ
18.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतदाता सूची में हुए फर्जीवाड़े पर बीएलओ को नायब तहसीलदार ने लगाई फटकार
आज दिनांक 18.01.2021 को प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र बिहार के ग्राम सभा फूलपुर रामा के मतदाता सूची में हुए फर्जीवाड़े की जांच करने नायब तहसीलदार कुंडा बृजमोहन शुक्ला पहुंचे और ग्रामीणों से भारत की ग्रामीणों ने बताया की प्रधान की पक्ष में बीएलओ राम विशाल यादव ने 174 मतदाताओं का नाम काटकर उन्हें मृतक या बाहरी घोषित करके हटा दिया गया है ।और 174 नाम बाहरी लोगों का डाल दिया है ।उन लोगों का फूलपुर रामा से कोई लेना देना नहीं है। जिन नामों को बढ़ाया गया है ।उनमें किसी का आधार ही नहीं लगा है और कितने आधार ऐसे हैं जो स्कैन करके बनाए गए हैं। यह पूरा फर्जीवाड़ा मौजूदा प्रधान को चुनाव जिताने के लिए किया गया है ।जिससे ग्राम सभा वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है बार-बार वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाए जाने के लिए लोगों ने बीएलओ राम विशाल यादव से बात करनी चाही तो अपना फोन स्विच ऑफ कर देते हैं ।और कहीं मिल भी गए तो वे कहते हैं ।कि नाम बढ़ जाएगा ।यह कह कर हीला हवाली करते हैं नायब तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने जब जांच किया तब यह पाया कि यह सारी कारस्तानी विशाल यादव विएलो की है ।जो सरासर गलत है। नायब तहसीलदार विशाल यादव को आदेशित करते हुए कहा जितने नाम बाहरी हैं। उन्हें तुरन्त हटाया जाए और जिन लोगों का नाम कटा है। या जो का नाम बढ़ना चाहिए उनका नाम बढ़ाया जाए। नायब ने यह भी कहा राम विशाल यादव बिएलो आपको इस कृत्य के लिए जेल भी जाना पड़ सकता है। डीएम साहब का सख्त आदेश है कि अगर कहीं पर भी फर्जी नाम बढ़ाने या घटाने की घटना में दोषी पाये जाने वाले बीएलो या कोई भी संबंधित अधिकारीअगर दोषी पाया जाता है। तो उसके खिलाफ तुरन्त एफ आई आर दर्ज की जाएगी। इस मौके पर मातादीन जेपी पटेल राकेश सरोज भोला सरोज और फूलपुर रामा के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments