ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत, अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
06.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत, अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी। बुधवार को कोठार मंगोलपुर का राजेश कुमार मौर्या 40 अपनी बाइक से सुबह साढे आठ बजे सगरा सुंदरपुर बाजार के लिए निकला था। इस बीच ओरी का पुरवा सगरा मोड़ पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही तीव्र गति की एक ट्रक ने अधेड को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे अधेड़ राजेश मौर्या की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी। मृतक राजेश गाजियाबाद मे एक निजी कंपनी मे कारोबार किया करता था। लॉकडाउन मे वह इधर गांव आया था। मृतक के दो पुत्र अमित 22 तथा सुमित 18 है। पत्नी गीता का रो रो कर बुराहाल देखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। इधर मृतक के पुत्र अमित की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने गैरइरादतन हत्या तथा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। राजेश की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। घटना मे प्रयुक्त ट्रक को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है। वहीं चालक फरार बताया जाता है।
Comments