गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु 20 जनवरी तक पात्र व्यक्तियों के प्रस्ताव उपलब्ध करायें-अपर जिलाधिकारी

प्रतापगढ
19.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गुरू गोविन्द राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु 20 जनवरी तक पात्र व्यक्तियों के प्रस्ताव उपलब्ध करायें-अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु जनपद से इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ 20 जनवरी 2021 तक उपलब्ध करायें, जिन अभ्यर्थियों का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाये उनके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक से व्यापक जांच कराकर उनकी संस्तुति के उपरान्त अपनी संस्तुति सहित शासन को प्रेषित किया जाये, जिनके विरूद्ध कोई आपराधिक मामला प्रचलित एवं लंबित न हो और किसी भी आपराधिक मामले में किसी न्यायालय में उन्हें दंडित न किया गया हो।
Comments