गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु पात्र व्यक्तियों के प्रस्ताव उपलब्ध करायें--अपर जिलाधिकारी

प्रतापगढ
05.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैनहाशमी
गुरू गोविन्द राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु पात्र व्यक्तियों के प्रस्ताव जल्द उपलब्ध करायें-अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु जनपद में इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप पर चार प्रतियों में जल्द उपलब्ध करायें जिससे वांछित सूचना शासन को प्रेषित की जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। सूचना न उपलब्ध कराये जाने की स्थिति में आप द्वारा सूचना न उपलब्ध कराये जाने की आख्या शासन को प्रेषित की जायेगी।
Comments